विरोधः किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में सीटू ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने किया कार्यालय में नजरबंद
सीटू नेता और कार्यकर्ता जा रहे थे ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण धरनास्थल पर किसानों को समर्थन देने, पुलिस ने रोक दिया
नोएडा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसान नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध और किसानों को समर्थन देने जा रहे सीटू नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। उन्होंने उनके नोएडा कार्यालय में ही नजरबंद कर दिया गया। सीटू कार्यकर्ताओं ने वहीं प्रदर्शन अपना विरोध जताया।
रोकते ही विरोध में प्रदर्शन करने लगे
किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के विरोध में सीटू कार्यकर्ताओं ने सीटू नेता रामसागर, भरत डेंजर, भीखू प्रसाद, गंगेश्वर दत्त शर्मा आदि के नेतृत्व में 8 जून को सुबह सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय से जैसे ही निकले तो पुलिस ने जाने से रोक दिया। इस पर कार्यकर्ताओं ने वहीं पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सीटू नेताओं ने इस दौरान प्रशासन से गिरफ्तार किसानों को बिना शर्त रिहाई की मांग की।
गिरफ्तारी की कड़ी निंदा
सीटू के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने किसानों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह कायरता पूर्ण कार्रवाई है। विरोध करने के जनतांत्रिक, लोकतांत्रिक व संविधान में मिले मौलिक अधिकारों का हनन है। इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मसले को लेकर सीटू के कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करेंगे।