RCB IPL 2024: क्या आरसीबी टीम होगी प्लेऑफ से बाहर? जानें पूरा गणित
RCB IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन में रविवार तक 37 मैच खेले जा चुके हैं। इसी दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में केकेआर ने आखिरी बॉल पर 1 रन से जीत दर्ज की।
आईपीएल 2024 सीजन में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हालत ज्यादा खराब नजर आ रही है। इस टीम ने अब तक अपने 8 में से 7 मैच हारे है और सिर्फ एक ही मैच जीता है। विराट कोहली की टीम आरसीबी ने रविवार को लगातार छठा मैच हारा है। इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं।
यह इस सीजन में विराट कोहली की टीम आरसीबी की 8 मैच में 7वीं हार है। इस टीम की हालत इतनी बुरी है कि वो अभी पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली RCB टीम को अब इस सीजन में 6 मुकाबले और खेलने हैं। दरअसल, अब यहां आरसीबी अपने बाकी बचे सभी 6 मैच और जीत लेती है, तो उसके कुल 14 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना एकदम नामुमकिन की तरह नजर आ रहा है.। अब यही एक चमत्कार RCB को बचा सकता है।