उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरलखनऊ

रियलमी ने तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन प्रस्तुत किया

कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कई दावे भी किए

लखनऊ। दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने एक बार फिर अपना लेटेस्ट रियलमी जीटी नियो 3 लॉन्च कर बाजार में हलचल मचा दी है। 150 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी वाला यह दुनिया का पहला और सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। इस अत्याधुनिक स्मार्टफोन के साथ, रियलमी ने अपने विस्तृत एआईओटी पोर्टफोलियो में तीन नए उत्पाद  रियलमी पैड मिनी, रियलमी बड्स क्यू2एस और रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स फुल एचडी प्रस्तुत किए।

इस लॉन्च के बारे में सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी एवं प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप माधव शेठ  ने कहा, ‘‘रियलमी को सदैव अपने ग्राहकों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी प्रदान करने में खुशी मिली है। हमारा ब्रांड टेक उद्योग में इनोवेशन लेकर आता है, और हम रियलमी जीटी नियो 3 के साथ 150 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी प्रस्तुत करके बहुत उत्साहित हैं। हमारी जीटी नियो 3 सीरीज़ हमारा स्पीड फ्लैगशिप है, और हमारी विशाल जीटी सीरीज़ का अंग है, जिसके द्वारा हम अपने प्रीमियम स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं। इस साल हम प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं। हमें अभी तक अपने ग्राहकों से बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हम जल्द ही चार साल पूरे करने वाले हैं और हमें अपने इस लंबे सफर पर गर्व है। हमारा उद्देश्य शुरुआत से ही अपने यूज़र्स को सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी एवं डिज़ाईन प्रदान करना है, जो हम आने वाले सालों में भी करते रहेंगे।’’

‘‘हम आज केवल एक स्मार्टफोन ब्रांड ही नहीं, बल्कि एक टेक-लाईफ स्टाईल ब्रांड बन गए हैं। पिछले दो सालों में हमने टेकलाईफ ईकोसिस्टम बनाने के लिए अनेक उत्पाद प्रस्तुत किए, और हम बहुत तेजी से इसका विस्तार कर रहे हैं। रियलमी जीटी नियो 3 के साथ हम अपने एआईओटी पोर्टफोलियो में तीन नए उत्पाद प्रस्तुत कर रहे हैं- रियलमी की ओर से दूसरी टैबलेट, रियलमी पैड मिनी, रियलमी बड्स क्यू2 और एक नया स्मार्ट टीवी, दो अलग-अलग आकारों में रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स फुल एचडी। मुझे विश्वास है कि इन उत्पादों को हमारे यूज़र्स से वही प्रेम और सराहना मिलेंगे, जो हमारे पिछले उत्पादों को मिले हैं। हमारे एआईओटी उत्पादों के लिए हमारे पास एक आकर्षक पाईपलाईन है और इस साल हम नई श्रेणियां प्रस्तुत करेंगे।’’

रियलमी जीटी नियो 3 150 वॉट की अल्ट्राडार्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी के साथ दुनिया का पहला और सबसे तेजी से चार्ज होने वाला फ्लैगशिप है। इसमें अल्ट्राडार्ट एडैप्टिव ड्युअल चिपसेट है, जो 4500 एमएएच की मेगा बैटरी को केवल 5 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। यूज़र्स की सुरक्षा के लिए रियलमी जीटी नियो 3 टीयूवी रीनलैंड सुरक्षित फास्ट-चार्ज सिस्टम सर्टिफिकेशन और सुरक्षा की 38 परतों, स्मार्ट एमसीयू करेंट कंट्रोल मैनेजमेंट, और ड्युअल एफपीसी कनेक्टर के साथ आता है। रियलमी जीटी नियो 3 स्मार्टफोन के पहले बैच में शामिल है और यह भारत के पहले स्मार्टफोंस में से एक है, जिनमें डायमेंसिटी 8100 5जी प्रोसेसर लगा है, जिसमें एडवांस्ड टीएसएमसी 5नैनोमीटर प्रोसेस टेक्नॉलॉजी है।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close