राहतः राज्य निधि से दिव्यांगजनों को दी जाएगी चार प्रकार की वित्तीय सहायता
इच्छुक दिव्यांगजन तत्काल अपना प्रस्ताव उपलब्ध करा दें
नोएडा। राज्य निधि से दिव्यांगजनों को चार प्रकार की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजन अपना प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराएं। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लवेश कुमार सिसौदिया ने दी।
उन्होंने कहा कि बताया कि दिव्यांगजन के लिए राज्य निधि की स्थापना की गई है। राज्य निधि से दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए चार प्रकार की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने चार प्रकार की वित्तीय सहायता के संबंध में बताया कि पहला उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन द्वारा बनाए गए चित्रों, हस्तकला आदि सहित उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं के लिए धनराशि सहायता के रूप में उपलब्ध कराना, दूसरा उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन खेल, ललिल कला, संगीत, नृत्य, फिल्म, थियेटर, साहित्य जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हो, उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय आयोजनों में भाग लेने एवं खेल आयोजन के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना, तीसरा दैनिक जीवन के गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए बैचमार्क दिव्यांगता के व्यक्तियों को उच्च सहायता वाले उपकरण (High Support Need Instruments) और चौथा उत्तर प्रदेश के दिव्यांजन जो गम्भीर बीमारियों जैसे कैंसी, थैलीसिमिया प्लास्टिक, एनीमिया बहुस्कालोरोसिस से ग्रसित हों या आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित न हो, को चिकित्सा के लिए वित्तीय सहायता।
उन्होंने कहा कि इच्छुक दिव्यांगजन जो योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे अपना प्रस्ताव उनके कार्यालय को तत्काल उपलब्ध करा दें और योजना के संबंध में अधिक जानकारी लेने के लिए कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कमरा न. 107 विकास भवन गौतमबुद्धनगर में सम्पर्क कर सकते है।