ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 1: गड्ढों से परेशान एस डिवीनो के निवासियों को मिली राहत
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 की पॉश सोसाइटी एस डिवीनो के बाहर बने बड़े गड्ढों ने चार पहिया वाहनों को भी हार मानने पर मजबूर कर दिया है। यह समस्या खासकर बारिश के बाद और गंभीर हो गई, जब पानी से भरे गड्ढों में वाहन फंसने लगे और आवागमन बाधित हो गया।
हालांकि, पूरे सेक्टर 1 की सड़कों का टेंडर पहले ही हो चुका है और कंट्रैक्टर्स का सफल चयन भी हो गया है। सड़कों को बनाने की प्रक्रिया 28 जुलाई से चयनित कंट्रैक्टर्स के द्वारा शुरू कर दी जाएगी और अनुमान है कि सितंबर के अंत तक सड़के पूरी तरह से बन जाएंगी। इस दौरान निवासियों को उम्मीद है कि उनकी यात्रा संबंधी परेशानियों का समाधान हो जाएगा।
एस डिवीनो सोसाइटी के निवासियों रघुराज सिंह, नितेश मित्तल, मनीष चौहान और अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि बारिश के बाद गड्ढों के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। प्रतिदिन आस-पास की सोसाइटियों से निकलने वाले हजारों लोग और स्कूल बसें उन पानी से भरे गड्ढों का शिकार हो रहे थे, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई थी।
इसी समस्या के समाधान के लिए एस डिवीनो सोसाइटी के नितेश मित्तल और अतुल श्रीवास्तव ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सर्कल 3 के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह और प्रशांत सिंह से मुलाकात की। उन्होंने तत्काल इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की। उनकी बात सुनकर नरोत्तम सिंह ने सर्कल 3 के कर्मचारियों को तुरंत गड्ढों को भरवाने का आदेश दिया।
यह कदम स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है। उम्मीद है कि सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र ही पूरा हो जाएगा, जिससे निवासियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा। इस प्रयास से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि स्थानीय निवासियों का भरोसा भी प्रशासन पर बढ़ेगा।