×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

मिली मंजूरी : पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी आयोजित करेगी बुक्स एक्सचेंज फेयर

बुक्स एक्सचेंज फेयर - 23 के आयोजन के स्थान के लिए फोनरवा को निवेदन पत्र सौंपा

नोएडा। गौतमबुद्धनगर की पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी ने बुक्स एक्सचेंज फेयर – 23 के आयोजन के स्थान के लिए फोनरवा को निवेदन पत्र सौंपा। जीपीडब्ल्यूएस के संस्थापक मनोज कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर कमेटी ने बुक्स एक्सचेंज फेयर – 23 का प्रथम चरण 12 मार्च को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

स्थान की अनुमति मिली
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले को (सेक्टर 52) में आयोजित करने की अनुमति के लिए फोनरवा के चेयरमैन श्री योगेन्द्र शर्मा एवं महासचिव श्री के के जैन को निवेदन पत्र भेजा गया। उन्होंने सोसाइटी को पुस्तक मेले के लिए स्थान की अनुमति दे दी है।

उठाया महत्वपूर्ण कदम
पिछले साल सैकड़ों अभिभावकों ने पुस्तक मेले से आपस में पुस्तकें आदान प्रदान कर एक दूसरे को लाभान्वित किया था। पेरेंट्स वेल्फेयर सोसाइटी ने बुक्स एक्सचेंज फेयर – 23 का आयोजन कर बहुत से अभिभावकों को लाभान्वित किया है। क्योंकि आजकल पुस्तकों के भाव बहुत ज्यादा मेहेंगे हो गए है और अगर किसी के एक से ज्यादा बच्चे होते है तो उनके लिए पुस्तकें खरीदना मुश्किल हो जाता था। इस मेले से अब वह अपने बच्चो के लिए जरुरत की पुस्तकें आदान प्रदान कर मुफ्त ले सकते है।
इस अवसर पर जीपीडब्ल्यूएस के संस्थापक मनोज कटारिया के साथ अध्यक्ष कपिल शर्मा, सहकोषाध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, सचिव धर्मेंद्र नंदा आदि उपस्थित रहेंगे ।

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close