गुहारः नोएडा सेक्टर-16 के कार मार्केट के दुकानदारों ने पुलिस अधिकारी से अवैध पार्किंग से निजाद दिलाने की गुहार लगाई
कहा, दुकानों के सामने हफ्तों तक अवैध रूप से खड़ी रहती हैं गाड़ियां, वाहन मालिक सुधि ही नहीं देते, संबंधित थानेदार को कार्रवाई करने के निर्देश
नोएडा। नोएडा सेक्टर 16 कार मार्केट के दुकानदारों ने एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी सहित अन्य अधिकारियों से गुहार लगाई कि मार्केट में दुकानों के साथ अवैध रूप से पार्क की गाड़ियों से निजाद दिलाएं। अवैध रूप पार्क की गाड़ियों की वजह से उनके व्यावसायिक काम काज करने में बाधा उत्पन्न होती है।
दुकानदारों के साथ पुलिस की बैठक
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा अवैध पार्किंग के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई अभियान के अनुपालन में आज बृहस्पतिवार को थाना फेस-1 क्षेत्र में एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने एसीपी-2 सुशील कुमार गंगा प्रसाद के साथ सेक्टर 16 स्थित कार मार्केट में दुकानदारों के साथ बैठक की।
दुकानदारों ने की शिकायत
बैठक में दुकानदारों ने एडीसीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों से कहा कि यहां मार्केट में अवैध पार्किंग की भरमार हो गई है। मार्केट में कुछ दुकानों के सामने गाड़ियां लंबे समय तक कई दिनों तक खड़ी रहती हैं। कुछ गाडियां की सुधि हफ्तों तक खड़े रहने पर भी गाड़ी मालिक या संबंधित विभाग, प्राधिकरण नहीं लेता। इससे यातायात तो प्रभावित होता ही है हमारे व्यावसायिक कार्य में भी बाधा उत्पन्न होती है।
थाना प्रभारी को कार्रवाई का आदेश
एडीसीपी नोएडा ने कार मार्केट के दुकानदारों की समस्या को ध्यान से सुनकर संबंधित थाने के प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही उन्होंने यातायात पुलिस और नोएडा विकास प्राधिकरण के संज्ञान में मामले को लाकर आवश्यक कार्यवाही कराने का भी भरोसा दिलाया।