उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

समीक्षा बैठकः जिले की आर्थिक स्थित को और अधिक मजबूत करने में सहयोग दें बैंकर

बैंकरों की बैठक की जिलाधिकारी में जिलाधिकारी ने मांग सहयोग, सरकार की ऋण योजनाओं के मामलों के आवेदन को तुरंत निपटाने की भी अपील   

नोएडा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बैंकरों का आह्वान किया कि वे जिले की आर्थिक स्थित को और अधिक मजबूत करने में सहयोग दें। उन्होंने बैंकरों से सरकार की योजनाओं के लिए ऋण स्वीकृत करने का भी अनुरोध किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैंकरों की बैठक

ग्रेटर नोएडा स्थित कलक्ट्रेट सभागार में आज मंगलवार  को जिलाधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैंकरों की बैठक की वे अध्यक्षता कर रहे थे। यह बैठक राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं में पात्रों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से बुलाई गई थी।

बैंकरों का मांगा सहयोग

जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बैंकरों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले की आर्थिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने में बैंकरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए बैंकर सकारात्मक सोच के साथ प्रदेश एवं केंद्र सरकार के की विभिन्न ऋण योजनाओं में पात्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत करें। इससे जिला गौतमबुद्ध नगर की आर्थिक व्यवस्था तेजी से आगे बढ़ सकेगी।

आवेदन पत्रों पर लें तुरंत निर्णय

उन्होंने बैंकरों से अनुरोध किया कि वे सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत विभागीय अधिकारियों के जरिये उन्हें जो आवेदन पत्र मिले उन पर तत्परता से निर्णय लें। और पात्रों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराएं। इससे ऋण पाया व्यक्ति जिले की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज करा सकेगा।

समीक्षा भी की

बैठक में जिला अधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि कई बैंकों की शाखाओं का सीडी रेश्यो 60 फीसद से बहुत कम आ रहा है। इस मामले में उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं कि जिन बैंकरों का सीडी रेश्यो कम है उनके संबंध में उनके रीजनल मैनेजर को जिला प्रशासन की ओर से पत्र भेजेगा। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगामी बैठक में यदि संबंधित शाखा ने अपना सीडी रेश्यो नहीं बढ़ाया तो उनके विरुद्ध उनके हेड ऑफिस को भी लिखा जाएगा।

किसानों को दें लाभ

बैठक में जिलाधिकारी ने उन्होंने फसल बीमा योजना के तहत किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने ओडीओपी योजना में भी बैंकरों द्वारा लंबित मामलों में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

पारदर्शिता लाएं

उन्होंने यह भी कहा कि जहां-जहां पर आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है वहां-वहां इस कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए निर्धारित दरों की प्लेट बाहर प्रदर्शित करं और आधार कार्ड बनाने के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें।

ये अधिकारी थे बैठक में शामिल

बैठक का संचालन जिला लीड बैंक के अधिकारी विधुर भल्ला ने किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेजप्रताप मिश्र, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अम्बुज कुमार, सभी बैंकर एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close