×
crimeUncategorizedउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

इनामी बदमाशः पुलिस ने दो शातिर इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

घरों में चोरी करते थे, गैंगेस्टर एक्ट में पुलिस को थी तलाश, दोनों पर दस-दस हजार के इनाम थे घोषित  

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना बीटा-2 की पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो घरों में चोरी तो करते ही थे, पुलिस को गैंगेस्टर एक्ट में वांछित थे। इन दोनों पर दस-दस हजार रूपये के इनाम घोषित हैं।

कौन हैं पकड़े गए इनामी बदमाश

थाना बीटा दो की पुलिस ने 2/3 मार्च की रात घरों में चोरी करने वाले गिरोह और गैंगस्टर एक्ट में वांछित गैंगलीडर सहित दस-दस हजार रूपये के इनामी बदमाशों गैंगलीडर अनुज कुमार निवासी नगला जयलाल, थाना मुहम्दाबाद, जिला फर्रूखाबाद और गैंग के सदस्य अनूप कुमार निवासी नंगला जयलाल, थाना मुहम्दाबाद, जिला फर्रूखाबाद वर्तमान पता पुत्तन का मकान, गाँव बेगमपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के डोमिनोज की तरफ सड़क किनारे, अल्फा-1 से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया शातिर चोर

पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों अनुज और अनूप को शातिर किस्म के चोर बताए हैं। पुलिस ने कहा कि उनका एक गिरोह है जिसमें अनुज गैंग लीडर और अनूप व साजिद गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। वे रेकी कर बंद पडे मकानों से चोरी का अवैध धंधा करते हैं। इस गिरोह के विरूद्ध करीब आधा दर्जन चोरी के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

महीनों से फरार थे दोनों

पुलिस ने बताया कि गिरोह पर नकेल कसने के लिए वर्ष 2022 में गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होते ही दोनों फरार हो गए थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ने दोनों पर 10-10 हजार रूपये के ईनाम घोषित किए थे। साजिद फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी रखे हुए है। इनके पास से कारतूस समेत तमंचे बरामद हुए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close