×
crimeउत्तर प्रदेशराजनीतिसंभल

Sambhal Breaking News : 1978 के साम्प्रदायिक दंगों की होगी जांच,184 लोगों की गई थी जान, 7 दिन में सौंपनी है रिपोर्ट

Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 1978 में हुए साम्प्रदायिक दंगों की जांच पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया है। संभल के पुलिस अधीक्षक के पत्र के मुताबिक, पुलिस और प्रशासन मिलकर इस मामले की जांच करेंगे और 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तैयार करेंगे।जनपद सम्भल में 1978 में हुए साम्प्रदायिक दंगों की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक (हरी) को नामित किया है। इस आदेश के तहत जांच की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने की योजना बनाई गई है। बता दें उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भेजे गए पत्र में 1978 के दंगों की जांच की मांग की गई है। इसमें यह निर्देश दिए गए कि एक सप्ताह के भीतर शासन को इस मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी जाए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने संबंधित अधिकारियों को जांच प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश दिए हैं।

जांच के लिए अधिकारियों की नियुक्ति
पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी), जनपद सम्भल को निर्देशित किया है कि वे इस मामले की संयुक्त जांच के लिए आवश्यक अधिकारियों को नामित करें और समन्वय स्थापित करके रिपोर्ट तैयार करें। यह जांच 1978 के साम्प्रदायिक दंगों के संदर्भ में की जाएगी, ताकि उन घटनाओं की सही जानकारी मिल सके और दोषियों को सजा दिलाई जा सके। इसका मुख्य उद्देश्य है कि समाज में शांति बनाए रखी जाए और दोषियों को न्याय दिलाया जाए। जांच के बाद, रिपोर्ट उत्तर प्रदेश शासन को प्रस्तुत की जाएगी ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।नई जानकारी और आंकड़ों की जांच
पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दंगे में 184 मौतों का बयान दिया था और यह भी कहा था कि कई लोग बेघर हो गए थे। अब, जब 47 साल बाद यह फाइल खोली जा रही है, तो देखना होगा कि जांच में कौन से नए तथ्य सामने आते हैं। सूत्रों के अनुसार, जांच में न केवल दंगों में मारे गए लोगों के असल आंकड़े की जानकारी जुटाई जाएगी, बल्कि उन लोगों का भी पता लगाया जाएगा जिनका नाम अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया था या राजनीतिक दबाव के कारण उन्हें दबा दिया गया था। इसके अलावा, दंगों के बाद प्रभावित और बेघर हुए लोगों की असल संख्या भी प्रशासन सामने लाने की कोशिश करेगा।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close