×
ग्रेटर नोएडानोएडा

सचिन के लिए ग़लत शब्द बोलने वाले हो जाएँ सावधान, वकील ने लप्पू सा सचिन कहने वाली महिला को भेजा लीगल नोटिस

ग्रेटर नोएडा : लप्पु सा सचिन कहने वाली महिला को सीमा हैदर और सचिन के वकील ने लीगल नोटिस भेजा है ।पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के वकील एपी सिंह जेवर के भाकियू लोक शक्ति के दफ्तर पहुंचे, जहां भाकियू लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोराज भाटी ने सीमा हैदर को लेकर कहा कि आजकल कुछ महिला सीमा हैदर और उसके पति सचिन को लेकर अलग-अलग तरह का बयान दे रहे हैं ।सीमा हैदर के पति सचिन को लाप्पू सा सचिन कह रही हैं,जिस पर वकील ए पी सिंह ने कहा कि अब इसका जवाब दिया जाएगा और इस संबंध में पूरी तरह से लीगल एक्शन होगा और उन्होंने कहा ऐसे पीड़ित पतियों का यह जवाब के रुप में होगा, जिनको लगातार टारगेट किया जा रहा है । साथ ही लपपु सा सचिन कहने वाली महिला को एपी सिंह ने तथाकथित महिला बताया और कहा कि हम इसमें लीगल एक्शन लेंगे । अभी लीगल नोटिस भेजा गया है।

 

 

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में पति को परमेश्वर के रूप में जाना जाता है और कुछ तथाकथित महिला लगातार सचिन को टारगेट कर रही हैं जो सरासर गलत है और हमने लीगल नोटिस भेजा है।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close