इम्युनिटी को लेकर स्कूली बच्चों को किया जागरूक
डाबर वीटा ने पीएस गर्ल्स खलासी लाइन स्कूल में आयोजित किया इम्युनिटी सत्र
कानपुर। महामारी से बचने और सुरक्षित रहने के लिये यहां पीएस गर्ल्स खलासी लाइन स्कूल में स्कूली बच्चों को जागरूक रहने के लिए इम्युनिटी सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में लगभग तीन सौ बच्चों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या हेमन संत सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। बच्चों को बताया गया कि किस तरह वे हाइजीन और सेहतमंद आहार से अपनी इम्युनिटी बढ़ा सकते हैं। डाबर के फूड ड्रिंक डाबर वीटा की ओर से आयोजित इस सत्र में बताया गया कि अक्सर हम अपनी रोज़मर्रा में बैक्टीरिया और वायरस के संपर्क में आते हैं। हमारा इम्यून सिस्टम हमें इन कीटाणुओं से सुरक्षित रखकर बीमारियों से बचाता है। इस तरह किसी भी बैक्टीरिया या वायरस से लड़ने के लिए इम्युनिटी को मजबूत बनाना बहुत ज़रूरी है। अपनी इस पहल के माध्यम से हम बच्चों को इम्यूनिटी मजबूत बनाने के फायदे बताना चाहते हैं, इसके लिए हम उन्हें इम्युनिटी किट भी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर प्रशांत अग्रवाल, मार्केटिंग हैड-हेल्थ सप्लीमेंट्स ने कहा स्कूलों में फिज़िकल क्लासेज़ फिर से शुरू हो गई हैं, ऐसे में हर बच्चे की इम्युनिटी को मजबूत बनाना बहुत ज़रूरी है। क्योंकि महामारी अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। महामारी के दौरान साफ हो गया है कि वायरस से सुरक्षित रहने के लिए इम्युनिटी को मजबूत बनाना बहुत ज़रूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए डाबर वीटा ने भारत के पांच शहरों कोलकाता, पुणे, मुंबई, कानपुर और लखनऊ में जाने-माने एनजीओ, स्कूलों के साथ हाथ मिलाया है, ताकि बच्चों को बीमारियों से लड़ने के लिए मजबूत इम्यून सिस्टम के महत्व पर जागरुक बनाया जा सके।