Greater Noida News : गौतम बुद्ध नगर की सुरक्षा व्यवस्था होगी कड़ी, 39 चौकियों को मिले प्रभारी
Greater Noida News : यूपी की की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को कड़ा करने का पूरा प्रयास कर रही है। इसी क्रम में राजधानी दिल्ली से सटे शहर नोएडा की कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए 39 नए चौकी प्रभारियों को तैनाती दी गई है।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम हरिश चंदर ने 39 चौकिया पर नए चौकी प्रभारियों को तैनात किया है। इन्हें यहां मिली तैनाती
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने जानकारी दी कि उप निरीक्षक गुरविंदर सिंह को चौकी सेक्टर 18, सुखदेव को चौकी जलवायु विहार,
लखन सिंह को चौकी सेक्टर 29
चंद्र प्रकाश शर्मा को चौकी प्रभारी डीएलएफ
सतबीर परमार को चौकी निठारी
करुणेश को चौकी सेक्टर- 19
विशाल गुप्ता को चौकी सेक्टर- 82 कट
प्रदीप कुमार को चौकी आम्रपाली सफायर
संजय पाल सिंह को चौकी सलारपुर
संदीप गहलोत को चौकी सेक्टर- 41
महिला उप निरीक्षक श्वेता को चौकी सेक्टर- 37
अजीत को चौकी बोटैनिकल गार्डन
अंकित वाजपेई को चौकी सेक्टर- 98
अनुज कुमार को चौकी जीआईपी
अंकुर चौधरी को चौकी सदरपुर
संजीव सिंह को चौकी सेक्टर- 44
शैलेश कुमार को चौकी सेक्टर-126
अमरपाल सिंह को चौकी सेक्टर- 127
पंकज को चौकी ओखला
आलोक कुमार को चौकी विश टाउन
राममिलन को चौकी सेक्टर- 54
अभय प्रताप को चौकी हरि दर्शन
आयुष मालिक को चौकी गिझौड़
अनूप प्रताप सिंह को चौकी मोरना
अखिलेश सिंह को चौकी अरावली
नीरज अहलावत को चौकी सेक्टर- 12/ 22
चरण सिंह को चौकी सेक्टर- 56
अभिनेश को चौकी सेक्टर 62
प्रमोद कुमार को चौकी सेक्टर- 60
अभियेद्र कुमार को चौकी हरौला
शरद यादव को चौकी गोल चक्कर
राहुल प्रताप को चौकी झुंडपुरा
प्रदीप द्विवेदी को चौकी सेक्टर 6
चिराग बालियान को चौकी सेक्टर- 47
दीपक कुमार को चौकी सेक्टर- 51
संजीव कुमार राठी को चौकी सेक्टर- 129
श्रीकांत को चौकी सेक्टर- 168,रा
हुल कुमार को चौकी सोरखा
सत्येंद्र यादव को चौकी परथला पर तैनात किया गया है