educationग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़शिक्षा
SEMINAR : ग्रेटर नोएडा में फेडरल भारत की ओर से ‘AI IN POLICING & LEGAL DECISION MAKING’ सेमिनार शुक्रवार को
ग्रेटर नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा के प्रमुख शिक्षण संस्थान लायड बिजनेस स्कूल में शुक्रवार को अपराह्न 3.00 बजे से प्रमुख न्यूज पोर्टल फेडरल भारत और सिटीजन सेतु के संयुक्त तत्वावधान में “AI IN POLICING & LEGAL DECISION MAKING” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल प्रथम, ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त साद मियां खान, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एपी सिंह, एक्सनीयर टेक्नालाजीज के सीईओ एवं कोफाउंडर धीरेंद्र कुमार और फेडरल भारत के मुख्य संपादक आशीष गुप्ता शामिल होंगे।