crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

कंपनी का करोड़ों का डाटा चोरी करके बेचने वाला सीनियर मैनेजर गिरफ्तार, कंपनी की लगी 20 करोड़ की चपत

नोएडा( फेडरल भारत न्यूज): थाना सेक्टर 58 पुलिस ने कंपनी का बहुमूल्य डाटा चोरी करके बेचने के आरोप में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि डाटा चोरी करने से कंपनी को करोड़ों का नुकसान पहुंचा है।
क्या था मामला
थाना सेक्टर-58 नोएडा साइबर हेल्प टीम को शिकायत मिली थी कि सर्वोकोन सिस्टम लिमिटेड कंपनी में सीनियर मैनेजर, सेल्स एंड मार्केटिंग (प्रोजेक्ट टेंडर्स एंड एक्सपोर्ट) मुशीर अहमद सिद्दकी कंपनी का करोड़ों रुपये का डाटा चोरी करके अन्य कंपनियों को बेच रहा है। डाटा चोरी कर अन्य व्यक्यिो देकर कंपनी को लगभग 15 से 20 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है।
दिल्ली का रहने वाला था आरोप
इस संबंध में जानबूझकर डाटा की चोरी कर इसका दुरुपयोग किए जानेके मामले में थाना सेक्टर-58, धारा 316 (5) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया है। वांछित अभियुक्त मुशीर अहमद सिद्दकी पुत्र तसखीर अहमद निवासी एच-62, 6/एफ फजल इंकलेव पार्ट- 1 जामियानगर ओखला दिल्ली का रहने वाला था। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुशीर को गिरफ्तार कर लिया।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close