कंपनी का करोड़ों का डाटा चोरी करके बेचने वाला सीनियर मैनेजर गिरफ्तार, कंपनी की लगी 20 करोड़ की चपत
नोएडा( फेडरल भारत न्यूज): थाना सेक्टर 58 पुलिस ने कंपनी का बहुमूल्य डाटा चोरी करके बेचने के आरोप में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि डाटा चोरी करने से कंपनी को करोड़ों का नुकसान पहुंचा है।
क्या था मामला
थाना सेक्टर-58 नोएडा साइबर हेल्प टीम को शिकायत मिली थी कि सर्वोकोन सिस्टम लिमिटेड कंपनी में सीनियर मैनेजर, सेल्स एंड मार्केटिंग (प्रोजेक्ट टेंडर्स एंड एक्सपोर्ट) मुशीर अहमद सिद्दकी कंपनी का करोड़ों रुपये का डाटा चोरी करके अन्य कंपनियों को बेच रहा है। डाटा चोरी कर अन्य व्यक्यिो देकर कंपनी को लगभग 15 से 20 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है।
दिल्ली का रहने वाला था आरोप
इस संबंध में जानबूझकर डाटा की चोरी कर इसका दुरुपयोग किए जानेके मामले में थाना सेक्टर-58, धारा 316 (5) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया है। वांछित अभियुक्त मुशीर अहमद सिद्दकी पुत्र तसखीर अहमद निवासी एच-62, 6/एफ फजल इंकलेव पार्ट- 1 जामियानगर ओखला दिल्ली का रहने वाला था। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुशीर को गिरफ्तार कर लिया।