सेवा पखवाड़ाः भाजपा ने `जल ही जीवन है’ कार्यक्रम का किया आयोजन
स्कूल में पोस्टर, बैनर के जरिये बच्चों को बताया पानी का महत्व, बचाने के लिए लोगों को प्ररित करने की अपील
नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलब्ध में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के छठवें दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नोएडा जिला इकाई ने जल ही जीवन है कार्यक्रम का आयोजन किया।
बच्चों को बताया जल का महत्व
भाजपा के नेता रोहित चौधरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सेवा पखवाड़े के छठवें दिन बृहस्पतिवार को जल ही जीवन है कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नोएडा के सेक्टर 122 स्थित रॉयल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एजुकेशन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने बच्चों को जल महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को बताया कि जल ही जीवन है। आप के द्वारा आज बचाया हुआ जल कल कई लोगों को जीवन दे सकता है। जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने बच्चों को बताया कि पानी का स्रोत सीमित है। इसका दोहन बहुत तेजी से और अंधाधुंध हो रहा है। इसलिए पानी का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए। इसका दुरुपयोग न खुद करना चाहिए और न ही किसी को करने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल को बचाने के लिए गांव और शहरों में लोगों को प्रेरित किया जाना चाहिए।
जल है तो कल है
कार्यक्रम में `जल है तो कल है’ का पोस्टर और बैनर का प्रदर्शन कर इसके जरिये लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित किया गया।
दो अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा
भाजपा ने प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को सेवा पखवाड़े की शुरूआत की थी। इस दौरान पार्टी स्तर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये जहां लोगों की विभिन्न तरीके से मदद की जा रही है वहीं सामाजिक दायित्वों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में भाजपा के अनुषांगिक संगठन भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।