×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

श्रीकांत त्यागी मामलाः सोसायटी के लोगों ने गेट बंदकर नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम को अंदर घुसने से रोका

48 घंटे का दिया गया समय बीतने के बाद टीम सोसायटी में अतिक्रमण का सर्वे करने और उसे ढहाने के लिए बुलडोजर के साथ आई हुई है, अंदर जाने का कर रही इंतजार

नोएडा नोएडा के सेक्टर 93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के निवासियों ने सोसायटी का मुख्य गेट बंदकर नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम का विरोध किया। नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम यहां पेड़-पौधे लगाकर किए गए कथित रुप से अतिक्रमण का सर्वे करने आई हुई है।

 

 

क्या है मामला

ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में तीन दिन पहले महिला से दुर्व्यवहार करने के मामले में चर्चित श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नू त्यागी ने फिर से उसी स्थान पर पेड़-पौधे लगाकर अतिक्रमण कर लिया जहां से करीब दो माह पहले हटा दिया गया था। इसका सोसायटी के निवासियों ने तीखा विरोध कर इसकी सूचना पुलिस और नोएडा विकास प्राधिकरण को दे दी। इस दोनों विभागों की टीम मौके पर आ गई थी। नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम ने अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया तो अन्नू त्यागी के समर्थन में उनके हितैषी किसान नेता मांगेराम त्यागी समर्थकों के साथ आ गए। उन्होंने सोसायटी के गेट पर यह कहकर धरना दे दिया था कि सोसायटी में जितने भी पेड़-पौधे रोपकर अतिक्रमण किए गए हैं उन्हें भी हटाया जाए। नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम ने सोसायटी सर्वे के लिए 48 घंटे का समय मांगेराम त्यागी को दिया था और सोसायटी के लोगों को अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी थी। यह 48 घंटे का समय बीत चुका है। इसलिए नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम सर्वे के लिए आई हुई है। इसका सोसायटी के लोगों ने विरोध किया और सोसायटी के मेन गेट को बंद कर टीम के सदस्यों को अंदर घुसने से रोक दिया है।

अप्रिय घटना से निपटने का इंतजाम

ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के लोगों का भारी विरोध देखकर और किसी अप्रिय घटना की आशंका से सोसायटी के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इनमें जहां पुलिस के स्थानीय जवान शामिल हैं वहीं पीएसी के जवान भी काफी संख्या में मौजूद हैं। उधर, नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम बुलडोजर के साथ गेट पर खड़ी थी। वह गेट खुलने का इंतजार कर रही है ताकि अंदर जाकर कथित अतिक्रमण को हटा सके।

मांगेराम को महंगा पड़ा धरना देना

उधर किसान नेता मांगेराम त्यागी को श्रीकांत की पत्नी अन्नू त्यागी के समर्थन में धरना देना महंगा पड़ गया है। त्यागी अन्नू त्यागी के समर्थन में कथित रूप से उन्हें परेशान किए जाने के आरोप में सोसायटी के गेट पर समर्थकों के साथ पिछले दिनों धरना दिया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को मांगेराम त्यागी समेत 60-70 लोगों के 60 से 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 147 और 341 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या कहती हैै पुलिस

पुलिस ने बताया कि मांगेराम त्यागी और उनके समर्थक 27 सितंबर को थाना फेस-2 क्षेत्र के अंतर्गत ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी सेक्टर 93 बी के सामने सार्वजनिक मार्ग पर बिना पूर्व अनुमति और जनपद में लागू धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन कर धरना दिया दिया था। इस मामले में त्यागी समते 6 लोगों को नामजद किया गया है और 60-70 लोग अज्ञात हैं। यह मामला थाना फेस-2 पुलिस ने दर्ज किया है। उनके खिलाफ धारा 7 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम के अंतर्गत भी मामला दर्ज किया गया है।

सोसायटी में घुसी टीम, अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

 

 

सेक्टर 93 बी नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में आखिऱकार नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम घुस गई। गेट को पुलिस के बल खुलवाया गया। तब जाकर अंदर टीम घुस पाई। टीम ने जहां-जहां पेड़-पौधे के जरिये घर कर अतिक्रमण किया गया गया था उस बुलडोजर चलाकर उसे हटा दिया। हालांकि बुलडोजर के अंदर घुसने का सोसायटी के लोगों ने विरोध के साथ हंगामा भी किया लेकिन पुलिस और नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम के आगे उनकी एक न चली। टीम ने अपना काम शुरू कर दिया।

श्रीकांत त्यागी के आवास सेे भी हटाया अतिक्रमण

ग्रैंड ओमेेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अन्नेू त्नयागी ने जहां पैड़ पौधे रोपकर घेर लिया था उसे टीम ने बुलडोजर के जरिये हटा दिया। यहां से अपना काम समाप्त कर टीम आगे बढ़ी। टीम ने तारबंदी, ग्रिल और पेड़-पौधे रोपकर जहां-जहां भी जगह घेरा गया था और निर्माण कर लिया गया था उस निर्माण और घेरे को बुलडोजर की मदद सेे ढहा दिया गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close