जेवर में धुएं से काला हुआ आसमान, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आग से मची अफरा-तफरी
ग्रेटर नोएडा (FBNew) : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर की निर्माणाधीन साइट पर क्रेन के पास कूड़े में लगी आग से साइट पर मची अफरा-तफरी मच गई। हालांकि आनन फानन आग पर पाकर किसी संभावित बड़े नुकसान को टाल दिया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
कूड़े में लगी आग
निर्माणाधीन एयरपोर्ट साइट के अंदर पड़े कूड़े की ढेर में अचानक आग लग गई। हवा में उठती आग की लपटें और धुएं की गुबार को देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पहले ऐसा लग रहा था कि क्रेन में आग लगी है। एयरपोर्ट के निर्माणाधीन साइट पर उस समय काम कर रहे कर्मचारियों, मजदूरों और अधिकारियों को आगजनी की जानकारी मिलने के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
बड़े नुकसान को बचा लिया
यमुना प्राधिकरण के सोर्स के अनुसार, आग लगने की सूचना मिली थी। ऐसा बताया गया कि कूड़े के ढेर में अचानक लगी आग पर समय रहते नियंत्रण कर लिया गया। किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है। एयरपोर्ट पर परीक्षण उड़ाने कब शुरू होंगी, इस पर भी संशय का घना कोहरा छाया हुआ है।