अक्टूबर माह में चलेगा स्पेशल संक्रामक नियंत्रण एवं दस्तक अभियान
जिलाधिकारी ने मंगलवार को विशेष अभियान का किया शुभारंभ
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में 01 से 31 अक्टूबर 2024 तक संक्रामक नियंत्रण एवं 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक दस्तक अभियान संचालित किया जाएगा। मंगलवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने विशेष संक्रामक नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय सेक्टर-35 ग्राम मोरना नोएडा से आम जनमानस को संक्रामक रोगों के संबंध में जागरूक बनाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
लोगों को रोग के प्रति जागरूक करने की अपील
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं स्कूली छात्रों को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी संचारी रोगों को लेकर अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे और उनको बताएंगे कि हम किस प्रकार से अपना संचारी रोगों से बचाव कर सकते हैं और यदि कोई भी व्यक्ति हमें संचारी रोग से ग्रस्त मिलता है तो तत्काल उसको जिला अस्पताल भेज कर उपचार करायेंगे।
सीएमओ और सीएमएस रहे उपस्थित
रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों के साथ-साथ नोएडा विकास प्राधिकरण के छिड़काव व फागिंग कर्मचारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा स्कूली छात्रों ने प्रतिभाग किया।
डीएम बोले, राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह उत्तर प्रदेश शासन का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम को माइक्रो प्लान तैयार करते हुए जनपद में सफल बनाया जाए, ताकि जनपद वासियों को संचारी रोगों से सुरक्षित रखा जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा, डॉ ललित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रुति कीर्ति वर्मा जिला मलेरिया अधिकारी तथा समस्त उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
क्या हैं संचारी रोग
संक्रामक रोग वायरस या बैक्टीरिया के कारण होने वाली बीमारियाँ हैं जो लोग दूषित सतहों, शारीरिक तरल पदार्थों, रक्त उत्पादों, कीड़ों के काटने या हवा के माध्यम से एक दूसरे में फैलाते हैं। संक्रामक रोगों के कई उदाहरण हैं, जिनमें से कुछ के लिए प्रकोप के इलाके में उपयुक्त स्वास्थ्य विभागों या सरकारी एजेंसियों को रिपोर्ट करना आवश्यक है। संक्रामक रोग के कुछ उदाहरणों में एचआईवी, हेपेटाइटिस ए, बी और सी, खसरा, साल्मोनेला, खसरा और रक्त जनित बीमारियाँ शामिल हैं। फैलने के सबसे आम रूपों में फेकल-ओरल, भोजन, यौन संभोग, कीड़े के काटने, दूषित फोमाइट्स, बूंदों या त्वचा के संपर्क के साथ संपर्क शामिल हैं।