खेलकूदः वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रहे 140 से अधिक खिलाड़ी
रविवार को प्रतियोगिता का भारतीय वॉलीबॉल महासंघ के कोषाध्यक्ष सुनील तिवारी ने किया उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। लक्ष्य सोशल वेलफेयर ग्रुप द्वारा महागुन मायवुड्स सोसायटी में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 10 सितंबर से किया गया। इस प्रतियोगिता में 140 से अधिक खिलाड़ियों वाली 10 पुरुष टीम और 4 महिला टीमें भाग ले रही हैं।
सुनील तिवारी ने किया उद्घाटन
प्रतियोगिता के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय वॉलीबॉल महासंघ के कोषाध्यक्ष और यूपी वॉलीबॉल महासंघ के सचिव सुनील तिवारी ने किया। इस अवसर पर उप्र वॉलीबॉल महासंघ के उपाध्यक्ष ओम पाल नागर, प्रभात कुमार राय (प्रयागराज जिला वॉलीबॉल के अध्यक्ष), पंकज शुक्ला, आनंद शर्मा सहित कई अन्य राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी भी मौजूद थे।
लक्ष्य टीम की बड़ी उपलब्धि
कार्यक्रम के आयोजक रोहन अग्रवाल ने बताया कि सुनील तिवारी ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में आगामी वॉलीबॉल लीग में “लक्ष्य टीम” आयोजकों के रूप में महासंघ का हिस्सा होगी जो एक बड़ी उपलब्धि है।
रोहन अग्रवाल ने प्रतियोगिता का प्रबंधन करने के लिए शरद श्रीवास्तव, जॉनसन डिसूजा, आशुतोष भटनागर, सौरव बंसल, कल्पना ठाकुर, लवी राजोरा को धन्यवाद दिया गया। इस टूर्नामेंट के प्रायोजक के रुप में पवन फाइनेंस सर्विसेज और ओटो लर्निंग की मुख्य भूमिका रही।
फाइनल 25 सितंबर को
प्रतियोगिता के दोनों वर्गों का फाइनल 25 सितंबर को शाम 6 बजे से खेला जाएगा।