डा. भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर अमित शाह के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर पर सपा का प्रदर्शन
नोएडा (FBNews) : संसद की कार्यवाही के दौरान संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर पर टिप्पणी करने पर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
सपा महानगर अध्यक्ष ने किया नेतृत्व
समाजवादी पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में सपा के सैकेड़ों कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की सरकार संविधान का लगातार उल्लंघन कर ही रही है, अब संसद में सीधे तौर पर संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर का ही अपमान किया जा रहा है। उन्होंन कहा कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह की डा. अंबेडकर पर टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाने के लिए काफी है।
राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन
सपा नेता सुधीर चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए है कि समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर डा. भीमराव अंबेडकर के अपमान को बर्दास्त नहीं करेगी। उन्होंने इस मामले में अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि शाह को अपन इस घोर आपत्तिजनक बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन के मद्देजर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर भारी संख्या में पुलिल बल की तैनाती की गई थी। पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे। बाद में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे देने की मांग करते हुए उनसे माफी मांगने को कहा गया है।