रोकः मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारियों का नहीं होगा स्थानांतरण
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारियों के स्थानांतरण कार्य की अवधि तक के लिए रहेगी रोक
नोएडा। भारत निर्वाचन आयोग एवं गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दिता श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 9 नवंबर 2022 से प्रारम्भ होकर 5 जनवरी 2023 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों जैसे जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और निर्वाचन कार्य में नियुक्त सभी बीएलओ, सुपरवाइजर एवं पदाभिहित अधिकारी आदि को भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 9 नवंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक के मध्य स्थानान्तरित करने पर रोक लगा दी गई है।