×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

होली पर मिलावटखोरी पर सख्त एक्शन, नोएडा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी छापेमारी!

Noida: होली का त्योहार नज़दीक है और ऐसे में मिलावटी खाद्य पदार्थों से सावधान रहना बेहद ज़रूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने जनपद में सघन छापेमारी अभियान चलाया ।

अधिकारियों की टीम अलग-अलग दुकानों का किए निरीक्षण 

आज, 9 मार्च 2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य) श्री सर्वेश मिश्रा और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री वीरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में कई टीमों ने जिलेभर में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की।

नोएडा के सब्जी मंडी फेस 2 में स्टैंडर्ड पनीर भंडार से लिए गए खोया के नमूने में खराबी की आशंका जताई गई, जिसके चलते 10 किलो खोया मौके पर नष्ट कर दिया गया। इसी तरह, यू पी पनीर भंडार से भी पनीर का नमूना जांच के लिए लिया गया।

ग्रेटर नोएडा की दुकानों में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कार्रवाई 

ग्रेटर नोएडा के गिरधरपुर में शिव शक्ति कलाकंद से लिया गया खोया भी खराब पाया गया, जिसके चलते 25 किलो खोया नष्ट कराया गया। वहीं, शिव शक्ति स्वीट्स से लड्डू और बृजवासी डेयरी से पनीर का सैंपल जांच के लिए भेजा गया।

इसी तरह इटाहरा में निखिल डेयरी से दही और एवन डेयरी से पनीर के नमूने लिए गए, जबकि नोएडा सेक्टर 122 की बीकानेर स्वीट्स से खोया और कलाकंद का सैंपल जांच के लिए भेजा गया।

प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे जा रहे नमूने 

कुल 10 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त (खाद्य) श्री सर्वेश मिश्रा ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि त्योहार पर लोगों को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सकें।”

 

 

 

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close