यूपी एसटीएफ की कामयाबी : मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर पंकज यादव मुठभेड़ में ढेर, जानिए कैसे बना शूटर
मथुरा(फेडरल भारत न्यूज): स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार की सुबह पुलिसकर्मी की हत्या आरोपी एक लाख रुपये की इनामी बदमाश को मुठभेंड़ में मार गिराया। वह माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर रहा था और काफी समय से फरार था।
पंकज यादव को लगीं तीन गोलियां
एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही ने बताया कि सुबह चार बजे मथुरा-आगरा हाईवे पर फराह थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पंकज यादव मारा गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर उसकी घेराबंदी की गई थी। मुठभेड़ के दौरान उसे तीन गोलियां लगीं और वह मौके पर ही ढेर हो गया। एक गोली पैर में एक कमर में और एक गोली सिर में लगी। अंधेरे का फायदा उठाकर उसके साथी मौके से फरार हो गया। उसके पास से एक पिस्टल, रिवाल्वर व कारतूस बरामद हुए हैं।
सुरक्षाकर्मी की हत्या में वांछित था
पंकज उत्तर प्रदेश के मऊ में ठेकेदार मन्न सिंहहत्याकांड के मुख्य गवाह और उसके सुरक्षाकर्मा की हत्या में वांछित था। उस पर लूट, हत्या और डकैती के लगभग 40 मामले विभिन्न थाना क्षेत्रों में पंजीकृत हैं। एसटीएफ के मुताबिक, पंकज, मुख्तार अंसारी और अन्य गिरोह के लिए भाड़े पर हत्या करने का काम करता था। वह मऊ जिले के थाना रानीपुर के तहिरापुर का रहने वाला था। पंकज पर यूपी पुलिस की ओर से एक लाख रुपये का इनाम था।