×
उत्तर प्रदेशराजनीतिरामपुर

समर्थनः पसमांदा समाज ने दिया शफ़ीक अहमद अंसारी का साथ, विजय संकल्प रैली में युवा नेता ने की घोषणा

शफीक अंसारी राजग के प्रत्याशी हैं, स्वार टांडा विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं उपचुनाव, आजम खां के बेटे को अयोग्य करार दिए जाने के बाद रिक्त हुई सीट को भरने के लिए हो रहा उपचुनाव

स्वार टांडा (रामपुर)। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार टांडा विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में पसमांदा समाज ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी को समर्थन देने की घोषणा की है। शफीक अपना दल (एस) और भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी हैं। यह घोषणा रविवार की शाम को हुई विजय संकल्प रैली में पसमांदा समाज के युवा नेता आसिफ़ रज़ा ने की।

क्यों हो रहा उपचुनाव

रामपुर जिले की स्वार टाडा विधानसभा सीट से आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम ने चुनाव जीता था। वे अयोग्य करार दिए जा चुके हैं। इससे उनकी विधानसभा की सदस्यता रद हो चुकी है और स्वार टांडा विधानसभा की रिक्त घोषित कर दी गई है। इस सीट को भरने के लिए उपचुनाव हो रहे हैं।

रविवार को थी विजय संकल्प रैली

भाजपा-अपना दल के संयुक्त उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी की जीत सुनिश्चित करने के लिए रविवार की शाम को संयुक्त रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। विजय संकल्प रैली में पसमांदा समाज के लोगों ने उपचुनाव में शफ़ीक़ अहमद अंसारी को समर्थन देने की घोषणा की।

मोदी-योगी की नीतियों से हैं प्रभावित

अपना दल-भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी को पसमांदा समाज का समर्थन देने के मुद्दे पर बातचीत करते हुए पसमांदा समाज के युवा नेता आसिफ़ रज़ा ने कहा कि “हम मोदी और योगी जी की नीतियों से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। इस बार के उपचुनाव में शफ़ीक अहमद को टिकट देकर एनडीए (राजग) ने इतिहास रचा है। उससे हम पसमांदा समाज के लोगों ने शफ़ीक़ जी को समर्थन देने का फैसला लिया है।”

जीत के प्रति आश्वस्त

उन्होंने कहा कि “हम बेहद आश्वस्त हैं कि इस उपचुनाव में जीत एनडीए प्रत्याशी शफ़ीक अहमद अंसारी की ही होगी। जनता नफरत की राजनीति पर विराम लगाएगी।”

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close