उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडा
सूरजपुर पुलिस ने किया गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा बरामद
ग्रेटर नोएडा: बुधवार को थाना सूरजपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान परवेज पुत्र शौकत निवासी-ग्राम साकरौद, बागपत के रूप में की गयी है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा व् कारतूस बरामद हुए है। परवेज को सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो गैंगस्टर एक्ट में कई दिनों से वांछित चल रहा था। पुलिस काफी दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी। बुधवार को सूरजपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।