निलंबित सर्वे लेखपाल दीपक शर्मा बिना किसी सूचना के लापता
उसके दर्ज कराए गए पते पर भेजे गए कर्मचारी ने बताया, यहां दीपक कुमार नहीं रहता
नोएडा। जेवर के सहायक अभिलेख अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी (एसडीएम) रजनीकांत ने बताया कि सर्वे लेखपाल दीपक कुमार शर्मा को सहायक अभिलेख अधिकारी गौतमबुद्धनगर के आदेशों के क्रम में सात जनवरी 2022 को निलंबित किया गया था। उसे निलंबन के बाद रजिस्ट्रार कानूनगों कार्यालय तहसील सदर, जिला गौतमबुद्धनगर से सम्बद्ध किया गया था। उन्होंने बताया कि राजस्व परिषद द्वारा निलंबित सर्वे लेखपाल कार्यालय, सहायक अभिलेख अधिकारी, गौतमबुद्धनगर दीपक शर्मा को राजस्व परिषद, उ0प्र0 लखनऊ से संबंद्ध किया गया, उक्त के अनुपालन में दीपक कुमार शर्मा सर्वे लेखपाल को सहायक अभिलेख अधिकारी, गौतमबुद्धनगर कार्यालय से अवमुक्त प्रमाण पत्र अवमुक्त किया गया। राजस्व परिषद ने अपने 28 अप्रैल के पत्र द्वारा अवगत कराया है कि दीपक कुमार शर्मा सर्वे लेखपाल ने अपनी योगदान आख्या अभी तक भी राजस्व परिषद के समक्ष प्रस्तुत नहीं की है। सर्वे लेखपाल दीपक कुमार शर्मा की व्यक्तिगत पत्रावली पर उपलब्ध पते पर विशेष वाहक घनश्यामदास सर्वे चैनमैन को भेजा गया, जिसमें उनके द्वारा अवगत कराया कि उक्त (उनकी व्यक्तिगत पत्रावली पर उपलब्ध पते) पते पर दीपक कुमार शर्मा नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता है। निलम्बित सर्वे लेखपाल दीपक कुमार शर्मा बिना किसी सूचना के फरार/लापता चल रहा है। उसके द्वारा आदेशों की तामील नहीं की जा रही है।