×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

तहव्वुर राणा की ‘काल कोठरी’: 14×14 फीट की सेल, CCTV निगरानी और आतंकी का डेली रूटीन !

नोएडा : 14×14 फीट की एक छोटी सी कोठरी, जिसमें हर कोने पर CCTV कैमरों की नजर—यही है तहव्वुर राणा की ‘काल कोठरी’। यहां हर हरकत पर कड़ी नजर रखी जाएगी। न दिन में चैन मिलेगा, न रात में सुकून।

रोज़ का रूटीन तय रहेगा—सुबह उठना, तय समय पर खाना, और सीमित समय के लिए बाहर टहलकदमी। किसी से मिलने-जुलने की खास इजाज़त नहीं होगी, और हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। ये जेल का वो हिस्सा है जहां सबसे खतरनाक कैदियों को रखा जाता है। तहव्वुर राणा की ये जिंदगी अब इसी सख्त निगरानी और सख्त नियमों के तहत कटेगी।

सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए हेडक्वार्टर के ग्राउंड फ्लोर पर बने एक लॉकअप में रखा गया है। ये सेल करीब 14×14 फीट की है और इसमें हर समय निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगे हैं।

सेल के अंदर फर्श पर एक बिस्तर बिछा है और बाथरूम की सुविधा भी उसी में मौजूद है। खास बात ये है कि इस सेल में सिर्फ 12 चुने हुए एनआईए अधिकारियों को ही अंदर जाने की अनुमति है। राणा को यहीं पर उसकी जरूरत की सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

एनआईए, तहव्वुर राणा से कस्टडी के दौरान हर दिन की पूछताछ का ब्योरा एक डायरी में दर्ज करेगी। आखिरी चरण की पूछताछ के बाद ये सारी जानकारी डिस्क्लोजर स्टेटमेंट में शामिल की जाएगी। बीएनएस के तहत ये नियम है कि हर 48 घंटे में आरोपी का मेडिकल कराया जाना जरूरी है।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close