बरतें सावधानीः आग घरेलू सिलेंडर में लगा आग, दो लोग झुलसे, आग बुझाने में लगीं फायर बिग्रेड की गाड़ियां
झुलसे हुए लोगों की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज के लिए कराए गए भर्ती, एक सिलेंडर बुरी तरह फट गया
ग्रेटर नोएडा। गर्मी के दिन शुरू होते ही आग लगने की घटनाओं में भी तेजी आती जा रही है। आग को बढ़ाने काम चल रही शुष्क हवाएं कर दे रही हैं। थोड़ी सी असावधानी से किसी भी घर में आग लग सकती है। इससे लोगों को पूरी तरह सावधान रहने की जरूरत है।
गैस सिलेंडर से लगी आग
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर के अंतर्गत आज मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे ई-74 साइट बी सूरजपुर के सामने दो झुग्गियों में आग लग गई। आग लगने से झुग्गी-झोपड़ियों वाले क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि आग खाना बनाते समय गैस के सिलेंडर में लगी। इस सिलेंडर में गैस कहीं से लीक कर रहा था। घर के लोगों ने ध्यान नहीं दिया और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में वहीं पास रखा एक और गैस सिलेंडर आ गया। इस आग ने और भयानक रूप धारण कर लिया। दूसरा गैस सिलेंडर फट गया।
दो लोग झुलसे
आग लगने से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले दो लोग बुरी तरह झुलस गए। उनकी पहचान शिवनाथ और भूषण पांडेय के रूप में हुई है। उन्हें झुलसी हुई अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फायर बिग्रेड को दी सूचना
पहले तो लोगों ने अपने स्तर पर ही आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। लोगों ने आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन और फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और आग का पूरी तरह से बुझाया जा सका।