तनावः अलग-अलग मामलों में महिला व पुरुष ने फांसी लगाकर दे दी जान
महिला का पति से तलाक का मुकदमा चलने के कारण बेहद तनाव में थी, युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही पुलिस
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अलग-अलग मामलों में एक महिला और एक पुरुष ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला का पति से तलाक मुकदमा चल रहा था जिसके कारण वह बेहद तनाव में थी। युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी पुलिस जांच कर रही है।
महिला ने दुपट्टे से फांसी लगाई
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर -58 क्षेत्र के वरुण अपार्टमेंट में मोहिनी (उम्र करीब 31 वर्ष) नामक महिला ने अपने फ्लैट में अपने दुपट्टे के जरिये पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। मोहिनी अपने फ्लैट में अकेले रहती थी। पुलिस ने उसके परिजनों को उसके आत्महत्या कर लेने के बारे में जानकारी दे दी है।
पति से चल रहा तलाक का मुकदमा
मोहिनी सौरभ निवासी मामीपुर, थाना गंगानगर, जिला मेरठ की पत्नी है। आसपास के लोगों ने मोहिनी के आत्महत्या किए जाने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मोहिनी के आत्महत्या करने के बारे में जानकारी उसके परिजनों को दे दी है। पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ से पता चला है कि मोहिनी का उसके पति से तलाक का मुकदमा चल रहा है। उसकी शादी हुए अभी साल भर भी नहीं हुआ है। वर्ष 2022 में उसकी शादी सौरभ से हुई थी।
पेड़ से लटका मिला युवक का शव
आज बृहस्पतिवार को सुबह ही थाना सेक्टर 39 नोएडा क्षेत्र के सेक्टर 96 में बने नोएडा विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग के पास ग्रीन बेल्ट पार्क में एक युवक (उम्र लगभग 22 वर्ष) का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। इसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। उसकी मौजूदगी में शव को नीचे उतार कर घटनास्थल को येलो टेप से सुरक्षित किया। शुरुआती जांच में युवक के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। पुलिस का अनुमान है कि युवक ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
कौन है आत्महत्या करने वाला युवक
पेड़ से लटककर आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान मृत्युंजय कौशिक उर्फ भानु पुत्र योगेंद्र कौशिक निवासी मूल चंद स्कूल के पास गली नंबर तीन सदर पुर कालोनी सेक्टर 45 नोएडा के रूप में हुई है। शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक के परिजन मौके पर मौजूद हैं।