पर्थला में हनुमान मंदिर की दीवार तोड़ने पर तनातनी, प्राधिकरण के कर्मचारियों ने ग्रामीणों पर लगाया गाड़ियां तोड़ने का आरोप, देखें वीडियो
नोएडा : नोएडा के पर्थला गांव में अवैध अतिक्रमण हटाने गयी नोएडा प्राधिकरण की टीम और ग्रामीणों में तनातनी और बवाल की खबर है। ग्रामीणों ने प्राधिकरण के कर्मचारियों की गाड़ी तोड़ दी। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध अतिक्रमण के नाम पर गांव में हनुमान भगवान् के मंदिर की दीवार को तोडा गया है। सूचना पर नोएडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हनुमान मंदिर की दीवार तोड़ने पर मचा हंगामा
नोएडा के प्रथला गांव में अवेध भूमि को तोड़ने बुधवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम पहुंची थी। ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर की दीवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम ने गिरा दिया। जो सरासर गलत है। गांव में मंदिर की दीवार तोड़ने की खबर आग की तरह किसी ने फैला दी। स्थानीय लोग भड़क गए और नोएडा प्राधिकरण की टीम के साथ तनातनी हो गई। इस दौरान गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में अभी चुप्पी साधी हुई है वहीं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी अभी किसी तरह का जवाब नहीं दिया है।
पुलिस को नहीं मिली कोई तहरीर
अभी पुलिस को दोनों पक्षों में से किसी ने भी तहरीर नहीं दी है। पुलिस आरोपों की मौके पर जाकर जांच कर रही है।
क्या कहते है एडीसीपी शक्ति अवस्थी
पुलिस अधिकारी का कहना है हनुमान भगवान की मूर्ति हटाने को लेकर मामूली विवाद था, मारपीट की बात गलत और निराधार है। उन्होंने कहा कि विवाद सुलट गया है।