×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

पर्थला में हनुमान मंदिर की दीवार तोड़ने पर तनातनी, प्राधिकरण के कर्मचारियों ने ग्रामीणों पर लगाया गाड़ियां तोड़ने का आरोप, देखें वीडियो

नोएडा : नोएडा के पर्थला गांव में अवैध अतिक्रमण हटाने गयी नोएडा प्राधिकरण की टीम और ग्रामीणों में तनातनी और बवाल की खबर है। ग्रामीणों ने प्राधिकरण के कर्मचारियों की गाड़ी तोड़ दी। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध अतिक्रमण के नाम पर गांव में हनुमान भगवान् के मंदिर की दीवार को तोडा गया है। सूचना पर नोएडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हनुमान मंदिर की दीवार तोड़ने पर मचा हंगामा
नोएडा के प्रथला गांव में अवेध भूमि को तोड़ने बुधवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम पहुंची थी। ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर की दीवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम ने गिरा दिया। जो सरासर गलत है। गांव में मंदिर की दीवार तोड़ने की खबर आग की तरह किसी ने फैला दी। स्थानीय लोग भड़क गए और नोएडा प्राधिकरण की टीम के साथ तनातनी हो गई। इस दौरान गाड़ी को भी तोड़ दिया गया। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में अभी चुप्पी साधी हुई है वहीं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी अभी किसी तरह का जवाब नहीं दिया है।
पुलिस को नहीं मिली कोई तहरीर
अभी पुलिस को दोनों पक्षों में से किसी ने भी तहरीर नहीं दी है। पुलिस आरोपों की मौके पर जाकर जांच कर रही है।

क्या कहते है एडीसीपी शक्ति अवस्थी
पुलिस अधिकारी का कहना है हनुमान भगवान की मूर्ति हटाने को लेकर मामूली विवाद था, मारपीट की बात गलत और निराधार है। उन्होंने कहा कि विवाद सुलट गया है।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close