नोएडा में थार सवार की गुंडागर्दी, टक्कर मारकर फरार – वीडियो वायरल!

नोएडा सेक्टर-16 में एक काले रंग की थार में सवार युवक ने सड़क पर जमकर दहशत फैलाई। उसने कई वाहनों को टक्कर मारी और फिर मौके से फरार हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जब मौके पर दूसरे पक्ष के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए, तो सचिन घबराकर अपनी थार उल्टी दिशा में भगाने लगा। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि थार कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए तेजी से भाग रही है। इस दौरान कई लोग बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी चालक ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। वायरल वीडियो में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नोएडा पुलिस अधिकारियों को टैग कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।