घिनौना चेहरा : पांच नाबालिगों सहित 30 से अधिक युवकों के साथ कुकर्म, पोर्नोग्राफी बना कर रहा था युवकों को ब्लैकमेल, जानिए कैसे खेल रहा था गंदा खेल
मेरठ (फेडरल भारत न्यूज) : चेहरे से मासूम नजर आने वाला यह युवक निहायत ही खतरनाक और वहशी है। मेरठ जिले के सरूरपुर क्षेत्र में यह अब तक 30 से अधिक लड़कों के साथ अप्राकृतिक कुकर्म कर चुका है। इनमें पांच नाबालिग हैं। इतना ही नहीं इसने सीसीटीवी कैमरों की मदद से पोर्नोग्राफी रिकार्ड की और फिर वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। फिलहाल सरूरपुर थाने की पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
प्रलोभन देकर करता था किशोरों से कुकर्म
जानकारी के अनुसार इस वहशी का नाम अजीत चौहान है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। आरोप है कि इसने पांच नाबालिगों सहित 30 से भी ज्यादा लड़कों के साथ शारीरिक संबंध बनाए। यह इतने पर ही नहीं रूका। जिस कमरे में यह युवकों, किशोरों और नाबालिगों से कुकर्म करता था, वहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी पोर्नोग्राफी तैयार करता। वह गांव मैनापूठी में किराना की दुकान करता है। वह दुकान पर आए ग्राहकों को प्रलोभन देकर उनके साथ कुकर्म करता और फिर ब्लैकमेल करता। पिछले करीब सात महा से अजीत इसे अंजाम दे रहा था। उसने घर में ही प्राइवेट रूम बना रखा था। घर में उसकी 70 वर्ष की मां और पत्नी भी रहती है।
पहले पोर्नोग्राफी बनाता, फिर ब्लैकमेल का खेल
पुलिस को पूछताछ में अजीत चौहान ने बताया कि पोर्नोग्राफी तैयार करने के बाद यह वाट्सएप या अन्य माध्यम से पोर्नोग्राफी के वीडियो पीड़ित युवकों को भेजकर उनसे पैसों की वसूली कर रहा था। पुलिस को जब इसके कारनामों की जानकारी मिली तो मंगलवार को अजीत चौहान को सरूरपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उससे थाने में लगातार पूछताछ की जा रही है। इस मामले को लेकर छहग पीड़ितों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर सभी के साथ के घटनाक्रम की पड़ताल की है। इस मामले में गांव के प्रधान पर भी मामले को दबाने के आरोेप लग रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हैं वीडियो
अजीत चौहान नामक इस वहशी के गंदे कामों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं। अपने एक्स अकाउंट पर इसकी तस्वीरें साझा करते हुए लोग काफी सख्त टिप्पणी कर रहे हैं। आफिसआफप्रिंसयू अकाउंट पर अमरदीप नामक यूजर ने लिखा है कि देश में कुकर्मियों की बाढ़ सी आ गई है। हरीश कुमार नामक एक यूजर ने लिखा है कि इसके खिलाफ पास्को, बाल पोर्नोग्राफी जैसे सख्त कानूनों के खिलाफ कारवार् करते हुए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। विवेक राजा नामक यूजर ने लिखा है कि यह सब ओटीटी का असर है।