प्राधिकरण की पहल : सोरखा में विकसित होगा पयर्टन की दृष्टि से आकर्षक पर्यटक स्थल
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार ने सोरखा में प्रस्तावित पुष्कर्णी तालाब, भंगेल एलिवेटेड रोड के प्रस्तावित लूप स्थल और सुल्तानपुर में प्रस्तावित तालाब के स्थलों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ उपमहाप्रबंधक सिविल विजय रावल भी थे।
आकर्षक पर्यटक स्थल बनेगा सोरखा में
निरीक्षण के दौरान एसीईओ ने तालाब के सौंदर्यीकरण परियोजना के दौरान तालाब परिसर में पाथ-वे के निर्माण और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उल्लेनीय है कि प्राधिकरण सोरखा में आकर्षक पर्यटन स्थल उपलब्ध कराने के लिए तालाब को पुष्कर्णी तालाब के रूप में विकसित कर रहा है। इसके निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति भी हो चुकी है।
लूप के निर्माण से होगा लाभ
इसके बाद संजय कुमार ने डीसीएस रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड पर प्रस्तावित लूप स्थल का निरीक्षण किया। लूप का निर्माण, एक्सप्रेस-वे से एनएच-9 को जोड़ने वाले विश्वकर्मा मार्ग पर यातायात के एलिवेटेड रोड पर चढ़ने और उतरने के लिए प्रस्तावित है। इससे गांव बरौला, हाजीपुर, सलारपुर के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर प्राधिकरण लूप का निर्माण कर रहा है।
सुल्तानपुर में होगा तालाब विकसित
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सुल्तानपुर में प्रस्तावित तालाब के स्थल का निरीक्षण किया। इस तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ परिसर में काफी ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज भी लगाया जाएगा। इस तालाब का नोएडा के लोग छठ पर्व पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस तालाब के लिए निविदा भी आमंत्रित की जा चुकी है। इस पर पांच करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है।