किसानों से मिलने लुक्सर जेल जा रहे सपा के डेलीगेशन को पुलिस ने परी चौक से वापस लौटाया
ग्रेटर नोएडा (FBNews) : पुलिस-प्रशासन ने जेल में बंद किसानों से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के डेलीगेशन को मिलने नहीं दिया और ग्रेटर नोएडा में परी चौक से ही वापस लौटा दिया। इस डेलीगेशन में तीन सांसदों समेत कुल 16 नेता शामिल थे। सपा नेताओं के दौरे को लेकर भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था। इससे पहले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को भी पुलिस ने मिलने नहीं दिया था।
परी चौके से ही काफिला वापस लौटा
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, गुरुवार को समाजवादी पार्टी नेताओं को प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा। इसमें सांसद लालजी वर्मा, सांसद हरेंद्र मलिक, सांसद नरेंद्र उत्तम पटेल और विधायक कमाल अख्तर समेत जिले के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। परी चौक पर ही पुलिस ने सपा नेताओं के काफिले को रोक लिया। यहां पुलिस और सपा नेताओं के बीच जाने को लेकर हलकी नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस ने कहा कि किसी भी हालत में उन्हें मिलने नहीं दिया जाएगा।
पीड़ित किसानों के परिवार से मिलने का दावा
जेल में बंद किसानों से नहीं मिलने के मलाल लेकर परी चौके से वापस लौटे नेताओं ने दावा किया कि प्रतिनिधिमंडल में शामिल बड़े नेताओँ ने किसानों के परिवारों से मुलाकात करके उन्हें आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी किसानों के हर संघर्ष में उनके साथ है। सपा के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजी जाएगी। इस डेलीगेशन में राजकुमार भाटी, फकीर चंद नागर, गजराज नागर, बीर सिंह यादव, लोकसभा प्रत्याशी रहे महेंद्र नागर, सुनील चौधरी, सुनील भाटी, महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता, इंदर प्रधान, नरेंद्र नागर और सुधीर तोमर आदि शामिल थे।