बांदा। नरैनी कोतवाली में शनिवार को दिलचस्प घटना घटी। यहां एक मामले में कोतवाल और दरोगा के बीच जमकर लाठियां चलीं। इस बीच घटना की जानकारी जब जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को हुई तो वे कोतवाली पहुंच गए। इस मामले में दरोगा पहली ही नजर में दोषी पाया गया। एसपी ने उसे निलंबित कर दिया है।
मामले में शनिवार को एक गांव का एक व्यक्ति अपनी नाबालिक पुत्रियों के साथ छेड़छाड़ की शिकायत लेकर कोतवाली गया था। उसने शिकायती पत्र दरोगा को देकर मामले से अवगत कराया लेकिन दरोगा ने उसकी एक नहीं सुनीं। उल्टे फरियादी के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। दरोगा की इस करतूत से नरैनी कोतवाली परिसर में हंगामा खड़ा हो गया।
हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार सिंह पहुंच गए उन्होंने जब दरोगा से इस मामले में जानकारी लेनी चाही तो दरोगा कोतवाल राकेश सिंह पर ही भड़क गया और उनसे झगड़ा करने लगा। इसी बीच दरोगा ने कोतवाल पर लाठियों से हमला कर दिया। फिर क्या था कोतवाल ने भी लाठियों से दरोगा को जवाब देने लगा। इस तरह दोनों के बीच जमकर लाठियां चलीं।
एसपी के निर्देश पर पीड़ित पक्ष की तत्काल एफआईआर प्राथमिकी दर्ज की गई। एसपी ने पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि वे जनता का सम्मान करें और उनकी शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें।