ठगी का यह भी तरीकाः कपड़े की बेल्ट में डलवाते थे पेन, गिरने पर हारा हुआ बताकर ले लेते थे रुपये
गौतमबुद्ध नगर की नोएडा सेक्टर-63 की पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, ठगने का सामान किया बरामद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-63 की पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो ठगी का नया तरीका इजाद कर लोगों से रुपये ठग लेते थे। पुलिस ने उनके पास से लोगों को ठगने में प्रयुक्त होने वाले सामानों को बरामद कर लिया है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी, क्या हुआ बरामद
थाना सेक्टर-63 नोएडा की पुलिस ने लोगों को हार-जीत की बाजी वाली जुआ के नाम पर लोगों को ठगने और उनके रुपये झटकने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान सद्दाम (उम्र 20 वर्ष) निवासी ई- 3481 जेजे कालोनी बवाना थाना नरैला दिल्ली और हैदर अली (उम्र 23 वर्ष) निवासी ई-1931 जेजे कालोनी बवाना थाना नरैला दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने उनक पास से एक कपड़े की बेल्ट, एक पेंसिल और 1250 रुपये बरामद किए हैं। वे कपड़े की बेल्ट और पेंसिल (पेन) के जरिये लोगों को ठगने का काम करते थे।
कैसे करते थे ठगी
पुलिस की पूछताछ ने पकड़े गए सद्दाम और हैदर ने बताया कि वे दोनों मिलकर नोएडा में कंपनी क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों को रोक कर एक कपड़े की बेल्ट लेकर उसमें तीन कुन्दे फंसाकर कुन्दे में पैन (पेंसिल) डालने को कहते थे। वे उनसे यह कहकर पैसा लगाने के लिए कहते थे कि तुम्हारा पेन (पेंसिल) कुन्दे के अन्दर होगा तो तुम जीत जाओगे यदि बाहर निकल गया तो हार जाओगे। जब वे बेल्ट को खोलते थे तो पेन बाहर निकल जाता था और राहगीर को वे हारा हुआ करार देकर उससे रुपये झटक लेते थे। वे कुंदा कुछ ऐसा बनाते थे कि पेन फंसता ही नहीं था। कुंदा खोलते ही वह नीचे गिर जाता था। वे कभी किसी को जीता हुआ बताते ही नहीं थे। उनके जाल में अक्सर भोले-भाले और लालची लोग ही फंसते थे।