×
crimeग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नोएडा में ई रिक्शा के चार्जर से झुग्गी में लगी आग, तीन बच्चों की मौत

नोएडा : नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर आठ झुग्गी झोपड़ी में ई रिक्शा चार्ज करते वक्त अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। हादसे के वक़्त पूरा परिवार सो रहा था। उठने से पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तीन बच्चों की मौत हो गयी। मृतक बच्चियों के पिता भी हादसे में झुलस गए, उन्हें दिल्ली के
सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मौके पर पहुंचे डीसीपी
सूचना मिलते ही नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह मौके पर पहुँच गए। उन्होंने बताया कि आज तड़के करीब चार बजे सूचना मिली की सेक्टर आठ बिजलीघर के बराबर में एक परिवार कमरे में रहता है और उस कमरे में आग लग गई तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। झुग्गी के अंदर सब कुछ जल चुका था। कमरे में पांच लोग थे, जिसमें तीन बच्चियां और माँ बाप थे। तीनों बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गयी। इसमें 10 साल की आस्था, 7 साल की नैना और 5 साल की आराध्या थी। उनके पिता दौलतराम की स्थिति गंभीर है, जिन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close