×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडास्टार्टअप

नोएडा के तीन दोस्तों ने बनाया टाइम बचाने वाला ऐप, Shark Tank से मिला 67 लाख का फंड

नोएडा : जब भी आप अपनी कार में पेट्रोल, डीजल या गैस भराने जाते हैं, तो आपको भी पेट्रोल पंप पर लम्बी लाइन होने के कारण बहुत सा समय बर्बाद करना पड़ता होगा। पर अब आपको अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा क्योंकि नोएडा में रहने वाले तीन दोस्त वैभव, आलाप और आर्यन ने एक ऐसा ऐप बनाया हैं जो आपका पेट्रोल पंप पर समय बचाने में मदद करेगा।
वैभव, आलाप और आर्यन ने 2020 में नवगति नाम के ऐप की शुरुआत की थी। यह ऐप भारत में पेट्रोल पंप के बारे में जानकारी प्रदान करता है, जिसमें स्थान, कर्मचारी और सुविधाएं शामिल हैं। वैभव का कहना है कि वह स्कूल आने-जाने के लिए कार का उपयोग करते थे, और उस समय उन्हें अपनी कार में पेट्रोल भराने की वजह से स्कूल के लिए लेट होना पड़ता था। उनका कहना है कि इस समस्या के बारे में सोचने के बाद ही उन्होंने, आलाप और आर्यन के साथ नवगतिको शुरू करने का फैसला किया। ऐसा करने के लिए उन्होंने अपने दोस्तों से 7 लाख रुपए जुटाए।

आर्यन बताते हैं कि ऐप आम आदमी के लिए फ्री है और आप इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं। उनका कहना है कि मौजूदा समय में उनके 18 लाख यूजर्स हैं, जिनमें से 18 हजार एक्टिव यूजर्स हैं। उनकी विभिन्न ईंधन विक्रेता कंपनियों के साथ साझेदारी है, और डेटा एकत्र करने के लिए अपने पूर्व-स्थापित कैमरों में एक खुफिया चिप भी स्थापित करते हैं। आलाप का कहना है कि उन्हें शार्क टैंक से 67 लाख का फंड मिला है, जिसका उपयोग वे ऐप को और विकसित करने के लिए करेंगे।

 

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close