गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सेक्टरों को साफ-सुथरा रखने के लिए ‘अपना मास्क सफाई अभियान’ ने बदल दी सेक्टरों की शक्लो-सूरत, सेक्टर 137 में महिला वालंटियर ने सफाई की

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : सेक्टरों को साफ-सुथरा रखने के लिए लगभग एक दशक पहले शुरू किया गया ‘अपना मास्क सफाई अभियान’ एक प्रेरक मुहिम में बदल गया है। नागरिकों ने साफ-सफाई का जो बीड़ा अपने कंधों पर उठाया, उसके काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को सेक्टर 137 में महिला वालंटियर ने सफाई की। इसके लिए कुल नौ टीमें बनाई गईं।
सड़कों पर फैला कूड़ा-कचरा साफ किया
 इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं की ओर से समन्वय राउतराय, प्रीती शर्मा,  ऋचा दीवान,  गुलशन खंडेलवाल, पूजा लोहिया,  सविता गुप्ता,  आंखी दासगुप्ता,  प्रमोद, बिकाश रॉय,  रमेश अग्रवाल,  सतवीर सिंह,  हिमांशु  तिवारी,  रवि श्रीवास्तव,  नीरज शर्मा, पंकज भटनागर,  अशोक गुप्ता और बिपिन चंद्र जोशी शामिल रहे। टीम ने सेक्टरों में सड़क पर पड़ा कूड़ा-कचरा उठाया। सेक्टर की नालियां पॉलिथीन और कूड़े व कचरे से अटी हुई थीं। जिन्हें वालंटियर्स ने साफ किया।
सेक्टर 73 में भी चलाया सफाई अभियान
सेक्टर 73 में भी वालंटियर्स ने सफाई अभियान चलाया, इसमें रंजीत, विमल कुमार, सुरेश कुमार, आमोद कुमार, दीप, हनीफ खान,  राहुल सौरकिया,  मोहित,  अवधेश राणा,लाल सिंह, पंकज शर्मा, हिमांशू चौधरी,  अजय, अरबिंद, राजन सिंह तोमर, कृष्णा,अनिल तिवारी, गौरव शर्मा राजू विस्वास, नितिन शर्मा आदि ने भाग लिया। इस अभियान को पूर्वांचल रॉयल पार्क,  एक्सोटिका फ्रेस्को, लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी,  नोएडा अथॉरिटी का सफाई विभाग और फ़ेलिक्स हॉस्पिटल का सहयोग मिला।
दस वर्ष पहले शुरू हुई थी मुहिम
उल्लेखनीय है कि सफाई की यह मुहिम लगभग एक दशक पहले कुछ नागरिकों ने की थी। इसी मुहिमा का सकारात्मक प्रमाण है कि वालंटियर्स की लगन, एकजुटता और आपसी सहयोग से सेक्टर 137 का कायाकल्प हो सका। एक समय था जब यह सेक्टर शहर में अलग-थलग पड़ा था, लेकिन आज गौतमबुद्ध नगर जिले के बेहतरीन स्थलों में से एक है। इस अभियान से प्रेरित होकर अन्य सेक्टरों में टीमों का गठन किया गया। सेक्टर 152, 150, 143, 134, 100, 77, 75 और गांव बहलोलपुर,  गांव सर्फाबाद में अपना मास्क सफाई अभियान’ की शुरुआत की गई है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close