×
उत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

नोएडा में टमाटर हुआ सस्ता, इन स्थानों से 80 रुपए में लें खूब सारे टमाटर

नोएडा : अगर आप महंगे टमाटर होने से परेशान है तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि नोएडा में टमाटर बहुत सस्ता मिलने वाला है। नोएडा में कई स्थानों पर आप सस्ते टमाटर खरीद सकते है।सस्ते टमाटर लेने के लिए लोगों की लम्बी भीड़ लगी हुई है।
टमाटर के महंगे होने पर भारत सरकार अब नोएडा में आपके लिए कम दामों में टमाटर लेकर आयी है। भारत सरकार की तरफ से 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर नोएडा में बेचा जा रहा है। 200 से 300 रुपए प्रति किलो मिलने वाला टमाटर कई जगह 80 रुपए में मिला। नोएडा ब्रांच हेड मधु शर्मा ने बताया कि नोएडा में अलग-अलग जगह पर भारत सरकार की योजना के तहत सस्ते दर पर टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है जहां पर कस्टमर आकर ₹80 प्रति किलो के हिसाब से टमाटर खरीद रहे हैं।उन्होंने बताया कि एनसीसीएफ के तहत इस योजना को चलाया जा रहा है। नोएडा में अलग-अलग जगह पर टमाटर बेचा जा रहा है

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close