crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

दर्दनाक हादसाः इंस्ट्राग्राम स्टार राउडी भाटी की सड़क हादसे में मौत, दो दोस्तों की हालत गंभीर

सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी, चुहड़पुर के पास तड़के हुआ हादसा

ग्रेटर नोएडा। सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मरने वाले व्यक्ति की पहचान राउडी भाटी के रूप में हुई है। दोनों घायल राउडी के दोस्त बताए गए हैं। इनके इंस्ट्रागांम पर लाखों फालोवर्स हैं। उनकी मौत की खबर आम होते ही सोशल मीडिया पर श्रद्धांजिल देने का ता-ता लगा हुआ है।

कौन हैं राउडी

राउडी भाटी इंस्टाग्राम स्टार थे। इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर थे। रावडी की मौत की खबर आम होते ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों द्वारा श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया है। रावडी अपने डायलॉग के लिए काफी प्रसिद्ध थे। इनके डायलॉग की लोग इंस्ट्राग्राम पर रील्स बनाया करते थे।

क्या है मामला

बीटा-2 थाना के प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि रात करीब 3:00 बजे सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार चुहड़पुर अंडरपास के नजदीक पेड़ से टकरा गई है। कार में तीन युवक सवार हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मरने वाले युवक की पहचान इंस्टाग्राम स्टार राउडी भाटी के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि कार में रावडी भाटी निवासी सिकंदराबाद और उनके दोस्त मनोज और आतिश निवासी अट्टा पीर सवार थे। तीनों कार से चुहड़पुर की तरफ जा रहे थे। पेड़ से इनकी कार टकरा गई। राउडी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में घायल उनके दोनों दोस्तों की हालत गंभीर है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close