उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

यमुना एक्सप्रेसवे पर महंगा हुआ सफर, बुधवार रात से टोल की नई दरें लागू, कारों पर 2.95 रुपये प्रति किमी देना होगा  

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत नेटवर्क) : यमुना एक्सप्रेसवे पर अब वाहन चालकों को अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी। बुधवार रात 12 बजे से सभी प्रकार के वाहनों के लिए टोल की दरें बढ़ा दी गईं हैं। यह दरें दो साल बाद बढ़ाई गई हैं।  कार,जीप को प्रति किमी के लिए 2.95 रुपये देने होंगे, जबकि दो पहिया वाहनों से 1.50 रुपये प्रति किलोमीटर वसूला जाएगा।
प्रतिदिन एक्सप्रेस वे से गुजरते हैं 38 हजार वाहन
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट से आगरा के फतेहाबाद रोड तक 165 किमी लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन लगभग 38 हजार वाहन गुजरते हैं, जिनकी संख्या सप्ताहंत में 50 हजार के पार पहुंच जाती है। इस दूरी को तय करने के लिए अब दो पहिया वाहन चालक बाइक और स्कूटी वालों को 247.50 रुपये देने होंगे। लाइट मोटर व्हीकल श्रेणी में आने वाली कार, जीप आदि को 486.75 रुपये का भुगतान करना होगा।
ट्रक चालकों को देने होंगे 1542 रुपये
हल्के मालवाहक वाहन जैसे मैक्स, टाटा टेंपो  आदि को 759 रुपये देने होंगे। बस और ट्रक चालकों को 1542.75 रुपये टोल भुगतना होगा। हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनों पर अब 2351.25 रुपये का टोल लगेगा। कारों, स्कूटर, बाइक अदि की ढुलाई करने वाले बड़े वाहनों पर 3027.75 रुपये का टोल लगेगा।
जेपी ने किया था अनुरोध
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2022-23 में ही जेपी इन्फ्राटेक ने टोल की दरों में बढ़ाने की मांग की थी। तीन अक्तूबर की रात से नई दरें लागू हो गईं हैं।

Mukesh Pandit

Tags

Related Articles

Back to top button
Close