×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

मंगलवार पुलिस के लिए साबित हुआ मंगल

अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी के वाहन बरामद

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना कासना पुलिस को मंगलवार का आज का दिन मंगल साबित हुए। कासना पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार को गिरफ्तार करने में जहां सफलता हासिल की वहीं उनके कब्जे और निशादेही से नौ मोटर साइकिल, एक स्कूटी तो बरामद किया ही, उनके कब्जे से तीन देसी पिस्तौल (तमंचे) पांच कारतूस भी बरामद किए।

पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कासना थाने की पुलिस ने मंगलवार को चैकिंग के दौरान सर्विस रोड ग्राम डाढा के पास तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के नाम पुलिस ने अय्यूब निवासी ग्राम झाझर थाना ककोड जिला बुलन्दशहर, जावेद उर्फ भोला निवासी कुलेसरा थाना ईकोटेक-तृतीय गौतमबुद्धनगर और रईस निवासी ग्राम चूहडपुर बांगर थाना दनकौर गौतमबुद्ध नगर हालपता कुलेसरा थाना ईकोटेक-तृतीय गौतमबुद्ध नगर बताए हैं। इनको चोरी की मोटरसाइकिल (होण्डा साइन)    के साथ गिरफ्तार किया। मोटरसाइकिल की एफआईआर थाना ईकोटेक-तृतीय में दर्ज है। आरोपी शातिर किस्म के अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। अय्यूब के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, जावेद उर्फ भोला के कब्जे से एक तमंचा एक कारतूस, रईस पास से एक तमंचा, दो कारतूस बरामद हुआ है। उनकी निशानदेही पर चोरी की आठ मोटरसाइकिल, एक स्कूटी बरामद की गई है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। इनमें से कुछ गंभीर अपराध भी हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close