ट्विन टावर ध्वस्तीकरणः पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था व रूट डायवर्जन के बारे में दी जानकारी
जरूरत पड़ने पर आधे से अधिक समय के लिए बंद किया जा सकता है नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 93 बी स्थित ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के मुद्दे पर पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था और मार्ग परिवर्तन के बारे में यहां जानकारी दी गई। इस मुद्दे पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा राजेश एस और डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद शाह ने शुक्रवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों से बातचीत की।
नोएडा के सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में दोनों अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि जिस समय ट्विन टावर ध्वस्त किया जाएगा। उससे पहले ही सुरक्षा में करीब चार सौ पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। ध्वस्तीकरण वाले क्षेत्र में संबंधित लोगों के अलावा आम लोगों का उधर प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। ट्विन टावर के चारों ओर की सड़क यातायात और पैदल भी आने-जाने के लिए पूरी बन्द रहेगी।
आधे घंटे के लिए बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे
उन्होंने जानकारी दी कि ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे आधे घं के लिए बन्द रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि धूल ज्यादा हुई और वातावरण में इसकी मौजूदगी अधिक देर तक रही तो एक्सप्रेस-वे को और अधिक देर तक बन्द किया जा सकता है।
दोनों पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया नजदीक आ गई है। इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आसपास के लोगों को किसी प्रकार का डर न हो इसे ध्यान में रखकर भी व्यवस्था की जा रही है। बैरिकेडिंग लगाने की प्रक्रिया कल सुबह से शुरू हो जाएगी। आसपास भारी पुलिस बल मौजूद रहेगा। 2:30 बजे रविवार को ट्विन टावर पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगा।
कवरेज यहां से की जा सकेगी
उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए जेपी फ्लाईओवर को रखा गया है। जहां पर मीडिया कर्मचारी ध्वस्तीकरण की घटना का कवरेज कर सकेंगे। ट्विन टावर की ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया के तहत पिलरों में बारूद लगाने का काम पूरा हो गया है। वायरिंग की प्रक्रिया लगातार जारी है।
यातायात पूरी तरह डायवर्ट रहेगा
डीसीपी ट्रैफिक ने कहा कि यातायात को पूरी तरह से आसपास इलाके में डाइवर्ट कर दिया जाएगा। आसपास के इलाके में किसी को भी घुसने की इजाजत नहीं होगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। इस दौरान ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकेगा। सुरक्षा के लिए करीब 400 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।