×
crimeगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार, वाहन जब्त

शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग का संयुक्त अभियान जारी

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की तस्करी रोकने और अवैध शराब की खरीद फरोख्त पर नियंत्रण के लिए आबकारी विभाग और पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली गई। तलाशी में अवैध शराब बरामद होने पर दो अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले दिनों आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल ने अपनी टीम के साथ दिल्ली-गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर पर कोंडली में दविश देकर एक मारुति वैगनार कार से 6 बोतल बिगबॉस ब्रांड और 4 बोतल रॉयल स्टैग ब्राण्ड की विदेशी शराब की कुल 10 बोतल बरामद की। पकड़ी गई विदेशी शराब दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य है। इस आरोप में  अभियुक्त कपूर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार बलराम सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3, राहुल कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 नंद कुमार मिश्र आबकारी निरीक्षक मेरठ, दीपक कुमार आबकारी निरीक्षक द्वारा अशोक नगर दिल्ली नोएडा बोर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक तियागो कार से 40 बॉटल रॉयल स्टैग बरामद हुई। यह विदेशी शराब भी दिल्ली राज्य में बिक्री के लिए अनुमन्य है। इस आरोप में अभियुक्त चेतन तिवारी निवासी ऊंची धनकौर जिला गौतम बुध नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया और वाहन को जब्त किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close