ग्रेटर नोएडानोएडा
गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी की अनोखी पहल, अब बारकोड बताएगा, आपदा से बचने के उपाय
ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने लोगों को आपदा से बचाने के लिए नयी पहल की है। अब जिले के लोग आपदा से बचने के लिए बारकोड से जानकारी हासिल कर सकेंगे।
जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद में आपदाओं से बचाव के उपायों के लिए भूकम्प आकाशीय बिजली, सर्पदंश एवं बाढ़ के उपायों को संकलित कर एक क्यूआर कोड के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे सभी स्कूलों, हास्पिटल, मॉल, सिनेमा घरों एवं मैट्रो स्टेशनों पर इस क्यूआर कोड के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। अपने मोबाइल में किसी भी स्कैनर से इस बार कोड को स्कैन कर आपदाओं से बचाव के उपायों की जानकारी ले सकेंगे। लोगों से भी अपील है कि बार कोड को अधिक से अधिक शेयर किया जाये ,ताकि सभी को जानकारी मिल सके।