यूपी पंचायत चुनाव: भाजपा 58 हजार गांवों में जाकर करेगी जनसंवाद’
उत्तर प्रदेश में इन दिनों पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज़ होती जा रही हैं इसी के मद्देनजर बीजेपी ने 58 हजार से ज्यादा ग्राम सभाओं में जाकर जनसंवाद करने का ऐलान किया है।
फेडरल भारत डेस्क:बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और पंचायत चुनाव संगठन के प्रभारी और एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने घोषणा कर बताया कि 18 मार्च तक पार्टी के नेता व राज्य सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक 58 हजार से ज्यादा ग्रामों की सभाओं में जाकर संवाद करेंगे और केंद्र व राज्य द्वारा संचालित की गई योजनाओं पर चर्चा करेंगे।
भाजपा ने यूपी पंचयात को लेकर अपनी तैयारियां तेज़ करते हुए, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्रियों व पार्टी के बिभिन्न पदाधिकारियों को ग्राम चौपालों में जाने की जिम्मेदारी सोंपी है। उनका दावा है कि भाजपा को उत्तर प्रदेश के गांव-गांव में पूर्ण समर्थन मिल रहा है। बता दें की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को लखनऊ के गंगागंज ग्राम से चौपाल अभियान का शुभारंभ कर दिया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में बीजेपी ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रो के पंचायती सदस्यों के पद पर सीधे अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी , परन्तु जिला पंचायत सदस्यों के लिए लगभग 3000 या उससे अधिक वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है। कहा जाये तो इस चुनाव के अनुभव से बीजेपी
उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी होने अपनी जमीनी ताकत का निरिक्षण करेगी।