उत्तर प्रदेशधर्म-कर्मब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिवाराणसी
Uttar Pradesh : सीएम योगी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, मुख्यमंत्री जनता की खुशहाली की कामना
Varanasi News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक भी किया और उत्तर प्रदेश की जनता की खुशहाली की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे के तहत सीएम योगी काशी में हैं। वह केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्य मंत्री रविशंकर जयसवाल के साथ काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर से चले गये।
मुख्यमंत्री उमराहा में स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन और बड़की में आमसभा में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की मौजूदगी के कारण शहर में बढ़े वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है।