बरेली: कर्मचारी कल्याण सेवा समिति का 65वें दिन धरना जारी
बरेली कॉलेज में बिगत 64 दिनों से बरेली कॉलेज को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर धरना चल रहा है जिसको आम जनता का समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।
बरेली: बरेली कॉलेज में कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के बैनर तले जारी आंदोलन आज 65वें दिन रहा जारी,आज मिला कई संगठनों का समर्थन। अस्थाई कर्मचारियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष जितेंद्र मिश्र ने बताया कि बरेली कॉलेज को राज्य /केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने और अस्थायी कर्मियों को नियमितीकरण के साथ कॉलेज प्रशासन पर भ्रष्टाचारी के आरोप लगते हुए निष्पक्ष जाँच की मांग लिए यह आंदोलन जारी है । इससे छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पढ़ने देंगे हमारा आंदोलन शांतिपूर्वक है। और लगातार जनसमर्थन भी मिल रहा है,आज प्रह्लाद राय अखिल भारतीय कश्यप महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री ने समर्थन दिया ,और नेशन डेवलपमेंट यूथ फाउंडेशन के लखन राठौर और अन्य सदस्यों ने कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान चलाकर समर्थन किया , एम राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नाजिम अल्वी के नेतृत्व में कर्मियों की मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री औए प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन भेजकर और धरने पर पहुंचकर साथियोंके साथ समर्थन दिया । कल कर्मचारी काली मंदिर कालीबाड़ी पर शाम 5बजे एक नुक्कड़ सभा करेंगे और हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे , हरीश मौर्य सचिव ने कहा कि हम जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक डटे ही रहेंगे । और अपने आंदोलन को और तेज करेंगे , आज धरने का संचालन गंगा सिंह यादव ने किया , इस मौके पर राजीव कुमार ,भीकम सिंह गुर्जर , श्री राम ,रामु ,रामपाल , दीपक ,संजीव पटेल ,चन्द्र सेन ,दयाशंकर, कुलदीप ,माया पांडेय , बच्ची देवी ,रमेश कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।